Monday, March 9, 2009
होली
आप सभी लोगो को होली की रंग बिरंगी शुभकामनाये ...होली के इन सुन्दर रंगों की तरह आप सभी लोगो का जीवन खुशियों के अनेक रंगों से भर जाये ...
इन्तेज़ार
हम इन्तेजार कर रहे है,
मौसम बदले गए फिजाये बदल गयी,
शिखाये फिर से सजी लताए बदल गयी ,
पर तुम नहीं आये.
हवाओ में भी नमी आ गयी,
धुप भी अब हलकी हो गयी ,
घनघोर घटा छा गयी,
रिमझिम फुहारे धरती स्पर्श पा गयी,
फिर भी तुम नहीं आये.
शाम अब कुछ गेहेराने लगी,
तारे आकाश में टिमटिमाने लगे,
चाँद पुरे शबाब पे आया,
रात का साया जग पे छाया,
फिर भी तुम नहीं आये.
सुबह की हल्की ओस से,
जब हमारी देह धूलि ,
हमें होश आया ,
रात बीत गयी सुबह हो आया,
फिर भी तुम नहीं आये .
मौसम बदले फिजाये बदले,
चाहे रात जाये सुबह आये ,
ऐसे ही अनगिनत बसंत,
हम तुम्हारा इन्तेज़ार करेंगे ,
देखते है पहेले कौन आता है,
तुम या मृत्यु ….????
मौसम बदले गए फिजाये बदल गयी,
शिखाये फिर से सजी लताए बदल गयी ,
पर तुम नहीं आये.
हवाओ में भी नमी आ गयी,
धुप भी अब हलकी हो गयी ,
घनघोर घटा छा गयी,
रिमझिम फुहारे धरती स्पर्श पा गयी,
फिर भी तुम नहीं आये.
शाम अब कुछ गेहेराने लगी,
तारे आकाश में टिमटिमाने लगे,
चाँद पुरे शबाब पे आया,
रात का साया जग पे छाया,
फिर भी तुम नहीं आये.
सुबह की हल्की ओस से,
जब हमारी देह धूलि ,
हमें होश आया ,
रात बीत गयी सुबह हो आया,
फिर भी तुम नहीं आये .
मौसम बदले फिजाये बदले,
चाहे रात जाये सुबह आये ,
ऐसे ही अनगिनत बसंत,
हम तुम्हारा इन्तेज़ार करेंगे ,
देखते है पहेले कौन आता है,
तुम या मृत्यु ….????
Thursday, March 5, 2009
AAP
Bina tumhare jeevan kalpana me bhi kalpit nahi ,
Bina tumhare madhuban khilkar bhi pushpit nahi,
Bina tumhare ye nain mohit hokar bhi nirmal nahi,
Bina tumhare ye mann santript hokar bhi santusht nahi,
Mann ki peeda tann ki agni aur hriday ki pyaas ho,
Sham subah ki parchayi ho aur ekaant ki tanhayi ho,
Sawan ki rimjhim boondo me ho,
Basant ke suwaseet pulkeet phoolo me ho ,
Chand ki sheetalta me ho aur taro ki jhilmilta me ho,
Nischhal nishkapat prem tum ho,
Saral santript jeevan tum ho,
Manav mann ki tripti ho ,
Manav jeevan ki sanskreeti ho,
Tum praan tum tanmayta ho,
Mann mastishk ke geet tum hi ho,
Saral viveki sach sach kahu ,
Tum hi mere preet ho.
Subscribe to:
Posts (Atom)