तुम हो तो ये फूल महेकते है,
तुम हो तो ये तारे चमकते है,
तुम हो तो ये तितलियाँ गुनगुनाती है,
तुम हो तो ये भवरें गीत सुनाते है,
ये पंछियों का चहचाहना तुमसे है,
ये मयूर का मोहित होकर झूम जाना तुमसे है,
इन रिमझिम फूहारो का झिमिर झिमिर कर गीत सुनाना तुमसे है
इन जुगनूओ का रातो मे जगमगाना तुमसे है,
दूर तक फैले कुहासे मे तुम्हारे स्पर्श की कोमलता है,
ठंडी हवा की बयार मे तुम्हारे ध्वनि की निर्मलता है,
धरा के नित नये सृजन मे तुम्हारी ही उत्सुकता है,
कोकिल के हर कुंक मे तुम्हारे ही कंठो की मधुरता है,
तुमसे ही ये तो चाँद चाँदनी बिखेरता है,
तुमसे ही इस अरुण की अरुणिमा की महत्ता है,
तुमसे ही इस ओंस मे निर्मल शीतलता है,
भोर की अंगड़ाई मे तुम्हारे होने की मादकता है,
इन नयनो के नवीन स्वप्न मे तुम हो,
इन आधारो के निश्छल बिखराव मे तुम हो,
तुम इस हृदय की हर निस्वार्थ कल्पना मे हो,
परमपिता के सम्मुख कर झुकाए मेरी हर प्रार्थना मे हो.
तुमसे ही तो ये शब्द बनते है,
कवि की कल्पनाओ को नये आयाम मिलते है,
बिना तुम्हारे ये कहानियाँ कहा होती,
बिना तुम्हारे जींदगी तो होती पर जिंदगानियां कहा होती,
तुम हो तो एक अंतराल परिभाषित होता है,
तुम्हारे बिना इस जीवन की क्या कल्पना है,
तुम हो तो ईश्वर इस धरा को हर छण सृजित करता है,
जीवन को नवीन प्रेरणा से भरता है,
बिना तुम्हारे ये जीवन हमेशा अधूरा रहेगा,
तुम्हारे अनुपस्तिथि मे हर छन तुम्हारी ही बाट जोहेगा,
क्या मिला क्या छूट गया ये कुछ भी याद नही रहेगा,
किंतु तुम ना रहे, तो सब कुछ पाकर भी कुछ नही होने का आहेसास रहेगा,
मेरे जीवन की आराधना
मेरे जीवन के सुकुमार स्वपन,
तुमको इन हृदय की गहराइयो मे बसाया है,
कभी प्रश्नचिन्ह मत लगाना.
this is amazing as you have words to convey every bit of your feel; awesome because you have rhythm to make people sing on your feel it anonymously make words "OUR FEEL".
ReplyDeleteBOMBASTIC.................but i feel best is yet to come........
you are in every piece of mirror , you have been loved as you were you, i have never missed you as you are always next to me or you were just inside me as you are not you , it together creates we.......for the first time i have read your blog i am bound to say APRATIM..
ReplyDeleteadorable!
ReplyDeleteThanks..
DeleteHi ,
ReplyDeleteLOVED THE POEM "Anumeha" .I need to talk to you about this post.
Need your ID
Thanks..You can reach me at manish.bu@gmail.com
Delete